एअर इंडिया AI-171 क्रैश: ईंधन स्विच बंद होने से हुआ था हादसा…

14

The Duniyadari: नई दिल्ली– अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरते ही विमान के दोनों इंजन के फ्यूल स्विच अचानक बंद हो गए, जिससे तकनीकी गड़बड़ी हुई और विमान 274 यात्रियों समेत दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री जीवित बचा।

क्या कहती है रिपोर्ट?

फ्लाइट ने 180 नॉट्स की स्पीड पकड़ते ही इंजन के फ्यूल कटऑफ स्विच एक-एक सेकंड के अंतर से बंद हो गए।

कॉकपिट रिकॉर्डिंग में पायलट्स के बीच भ्रम की स्थिति सामने आई: एक पायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने फ्यूल क्यों बंद किया?” जवाब मिला, “मैंने नहीं किया।”

फ्यूल की गुणवत्ता में कोई खराबी नहीं पाई गई। डीजीसीए की लैब में जांचे गए सैंपल मानकों के अनुरूप मिले।

दर्दनाक हादसे की तस्वीर

हादसा अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में हुआ, जहां विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर जा गिरा। न सिर्फ विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू, बल्कि कॉलेज के 9 छात्र और उनके परिजन भी हादसे की चपेट में आ गए। आग की लपटों ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया।

तोड़फोड़ से इनकार, जांच जारी

हालांकि नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा था कि सभी एंगल से जांच जारी है, लेकिन तोड़फोड़ या बर्ड हिट की आशंका से एएआईबी ने इनकार किया है।

एअर इंडिया ने बयान में कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और अंतिम रिपोर्ट से पहले कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की जाएगी।

अब क्या आगे?

एएआईबी की यह रिपोर्ट तकनीकी खामी को हादसे का संभावित कारण मान रही है। हालांकि, अभी यह जांच जारी है कि फ्यूल स्विच अपने आप बंद कैसे हुए — यह मानव त्रुटि, सिस्टम फेलियर या साइबर हैकिंग भी हो सकती है।

फिलहाल पूरा देश इस त्रासदी की सच्चाई का इंतजार कर रहा है।