The Duniyadari: रायगढ़– जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तमनार क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिंदल पॉवर प्लांट गेट के सामने एक तेज़ रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतक युवक की पहचान शिव सिंह के रूप में हुई है, जो मस्तूरी थाना क्षेत्र के रिस्दा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बोलेरो पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच में जुट गई है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।