भारतीय मजदूर संघ, बालको में नवीन कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन संपन्न

39

The Duniyadari: श्रमिकों के सशक्त संगठनात्मक विकास पर हुआ सार्थक संवाद

बालको नगर, कोरबा-

भारतीय मजदूर संघ, बालको इकाई के कार्यालय में आज संगठन की नवीन कार्यकारिणी के परिचय सम्मेलन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 200 से अधिक सदस्य एवं पदाधिकारीगणों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने संगठन के भावी लक्ष्यों और श्रमिक हितों पर विचार-विमर्श किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री कैलाश नाहक जी भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश पाण्डेय जी,, नगर कार्यवाह श्री मृगेश यादव जी, जिला मंत्री श्री नवरतन बरेठ जी, भाजपा पी.मो प्रदेश कार्यसमिति श्री मनोज यादव जी एवं विधायक प्रतिनिधि श्री कपूर चंद पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं भाजयूमो जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन जी ने भी सम्मिलित होकर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से आत्मीय भेंट की एवं उन्हें संगठन की नई जिम्मेदारियों हेतु बधाई व शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि —

> “मजदूर वर्ग राष्ट्र निर्माण की रीढ़ है। संगठित होकर ही हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और सामाजिक-आर्थिक मजबूती की ओर अग्रसर हो सकते हैं। भारतीय मजदूर संघ इस दिशा में एक प्रेरक संगठन है।”

️ इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि —

“संघठित श्रमिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं।”

कार्यक्रम का समापन सभी कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को साधुवाद एवं संगठनात्मक प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ किया गया।