CG BREAKING: माओवादियों की साजिश नाकाम, CRPF ने 2 IED बम किया नष्ट

15

The Duniyadari: दंतेवाड़ा- माओवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता ने एक बार फिर बड़ा हादसा टाल दिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 196वीं बटालियन की टीम ने दंतेवाड़ा जिले के उसूर क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए दो बीयर बॉटल IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, CRPF का कैम्प उसूर से निकली 196वीं वाहिनी की एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर तैनात टीम टेकमेटला मार्ग की ओर रवाना हुई थी।

इस दौरान कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए दो बियर बॉटल बम बरामद हुए। बम निरोधक दस्ते (BD टीम) द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इन 1.5 किलोग्राम वजनी IED को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया।

सुरक्षा बलों की इस मुस्तैदी और कार्यकुशलता से एक बार फिर माओवादियों की हिंसक योजना विफल हो गई और स्थानीय ग्रामीणों की जान-माल को भी बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।