The Duniyadari: रायपुर- जिले के ग्राम तामासिवनी में एक सड़क दुर्घटना में वृद्ध दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार 20 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे डोमा तालाब के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
घायल मोहनलाल जांगड़े और उनकी पत्नी शकुनतला जांगड़े, ग्राम तामासिवनी के निवासी हैं। घटना के वक्त वे अपनी बेटी के घर से वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक क्रमांक CG04-PZ-9576 ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टीवीएस एक्सल (CG04-LC-1375) को टक्कर मारी।
टक्कर इतनी तेज थी कि मोहनलाल जांगड़े मौके पर ही बेहोश हो गए, जबकि उनकी पत्नी को भी गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए अभनपुर स्थित सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।