CG BREAKING: ट्रेन की चपेट में आने और सर्पदंश से 2 महिलाओं की मौत

18
Oplus_16908288

The Duniyadari: रायगढ़- औद्योगिक जिला रायगढ़ में दो-दो मौत के मामले सामने आये है। दोनों ही प्रकरणों में मरने वालों में महिलाएं शामिल है। पहला मामला रायगढ़ रेलवे स्टेशन का है। यहां ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। आम यात्रियों ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है।

मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस मृतिका की पहचान कार्रवाई में जुट गई है। इसी तरह दूसरा प्रकरण रायगढ़ जिले के ही छल थाना क्षेत्र के पाली गाँव का है।

यहां जमीन पर सो रही महिला को विषैले सांप ने डस लिया। पीड़िता को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया नतीजतन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।