The Duniyadari: राजस्थान के जयपुर से इंसानियत को शर्मसार करन देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पिता ने अपने ही महज डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी और उसके शव को एक बोरवेल में फेंक दिया. पिता ने इस नृशंस हत्या को अंजाम देने के बाद बोरवेल में मिट्टी दाल दी.
जब वारदात के बारे में घरवालों को पता चला तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. घरवाले तुरंत बोलवेल के पास पहुंचे और बच्चे को निकालने की तमाम कोशिशें की लेकिन वह सफल नहीं हो सके तब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के दीपोला गांव की है. यहां पर ललित नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को वह काफी नशे में जिस दौरान उसने अपने डेढ़ साल के मासूम की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने सफेद कपड़े में लपेटकर उसके शव को बोरवेल में फेंक दिया था. गुरुवार को दोपहर में पुलिस को वारदात की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची.
आरोपी पिता ने बच्चे के शव को बोरवेल में डाल दिया था और उसके ऊपर से मिट्टी डाल दी थी. इस वजह से रेस्क्यू टीम को बच्चे तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है. जब परिजनों ने बच्चे ही हत्या की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि ललित और उसके बड़े भाई की एक ही घर में शादी हुई है. दोनों भाइयों की पत्नियां सगी बहनें हैं. ललित की पत्नी करीब एक महीने पहले ही झगड़ा करके मायके चली गई थी. ललित के तीन बच्चे हैं और एक महीने से वह ही उनकी परवरिश कर रहा था.
पिता ने ही कबूल जुर्म
पिछले कुछ दिन से ललित का छोटा बेटा बीमार चल रहा था. ललित उसे डॉक्टर के पास भी ले गया था लेकिन उसे आराम नहीं लगा. उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. गुरुवार को जब परिजनों ने छोटे बेटे के बारे में पूछा तो ललित ने ही बताया कि उसने छोटे बेटे को बोरवेल में पटक दिया है. ललित ने बताया कि उसके बेटे का शव ठंडा पड़ गया था जिसकी वजह से उसने बोरवेल में उसे फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ललित को गिरफ्तार कर लिया है.