KORBA : सांप के डसने से 6 साल की बच्ची की मौत, बिजली नहीं होने के कारण देर रात वह घर के आंगन में टॉयलेट के कर रही थी

15

The Duniyadari: कोरबा- जिले में करैत सांप के डसने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। बिजली नहीं होने के कारण देर रात वह घर के आंगन में टॉयलेट के कर रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने बच्ची ने दम तोड़ दिया। यह मामला मूढूनारा गांव का है।

मोनी राठिया के पिता रूप सिंह राठिया ने बताया कि रात लगभग 2 बजे बेटी टॉयलेट के लिए उठी थी। बिजली न होने के कारण मोबाइल का टॉर्च जलाकर आंगन में ही टॉयलेट कर रही थी।इसी दौरान करैत सांप ने उसे डस लिया। बच्ची के रोने पर फौरन प्राइवेट गाड़ी की व्यवस्था की गई। अस्पताल ले जाते समय गांव के पास का नाला उफान पर था।

दूसरा मामला तखतपुर ब्लॉक के खरगहना गांव का है। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता कल्याण कुमार भोई पर स्कूल की एक छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा। जांच में यह मामला भी सही पाया गया, जिसके बाद उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।