The Duniyadari: रायपुर/बिलासपुर- डाक विभाग अब डाक सेवाओं को ज्यादा स्मार्ट और आधुनिक बनाने जा रहा है। इसी दिशा में अगली पीढ़ी की एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी नाम की नई डिजिटल प्रणाली जल्द शुरू की जा रही है। बिलासपुर डाक संभाग के सभी डाकघरों में यह नई प्रणाली 4 अगस्त से लागू होगी।
इस बदलाव की तैयारी के लिए 2 अगस्त को सभी डाकघरों में लेन-देन बंद रहेगा। हालांकि इस दिन रेल डाक सेवा में बुकिंग का काम पहले की तरह चलता रहेगा, लेकिन आम जनता से जुड़ा बाकी लेन-देन नहीं हो सकेगा। डाक विभाग ने बताया कि इस दौरान डेटा माइग्रेशन, सिस्टम की जांच और जरूरी सेटिंग्स की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि नई व्यवस्था बिना किसी दिक्कत के शुरू की जा सके।
एपीटी प्रणाली को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को तेज़, आसान और बेहतर सेवा अनुभव मिले। बिलासपुर डाक अधीक्षक विनय प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि इस एक दिन की असुविधा में डाक विभाग का सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस नई व्यवस्था से डाक सेवाएं और भी तेज़ और डिजिटल रूप से मजबूत होंगी।