CG CRIME : गौ मांस की अवैध बिक्री का खुलासा, तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

26

The Duniyadari: नारायणपुर- जिले के शांतिपूर्ण माने जाने वाले शांति नगर इलाके में गौ मांस की अवैध बिक्री का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय युवाओं की सतर्कता और त्वरित सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पॉलिथीन में पैक गौ मांस जब्त किया गया है.

जिसे बेचने की नीयत से लाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अवैध गतिविधि शांति नगर निवासी सोमारू सलाम के घर पर संचालित हो रही थी। पातुर बेड़ा इलाके से दो युवक गौ मांस लेकर वहां पहुंचे थे और बिक्री की तैयारी में थे, तभी मोहल्ले के सतर्क युवाओं ने पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी और संदिग्ध गतिविधि देखकर आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद हुआ, जिसे पॉलिथीन में पैक कर रखा गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला केवल व्यक्तिगत गतिविधि नहीं बल्कि एक संगठित अवैध व्यापार से जुड़ा हो सकता है।

लिहाजा, अब पुलिस इस नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गौ तस्करी से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। स्थानीय नागरिकों और युवाओं की सतर्कता की सराहना करते हुए पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में जन सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होता है। जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।