बादल फटने से भारी तबाही: भयानक लाइव वीडियो आया सामने, लोगों की जिंदगी हाहाकार

71

The Duniyadari: उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली के ऊंचाई वाले गांवों में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए या पानी में बह गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना में करीब चार लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद विनाशकारी बाढ़ आई. इस आपदा के कारण पानी और मलबे का एक ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया और कई एजेंसियों को इमरजेंसी राहत अभियान चलाना पड़ा.

प्रभावित क्षेत्र गंगोत्री धाम के पास स्थित है. पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए विजुअल्स में पहाड़ियों से एक तेज़ धारा बहती हुई दिखाई दे रही है, जो कई घरों और वनस्पतियों को बहा ले जा रही है. हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से करीब 4 किलोमीटर दूर धराली गांव के पास आज दोपहर लगभग 1:45 बजे भूस्खलन हुआ है.

त्वरित एक्शन लेते हुए, भारतीय सेना ने 150 कर्मियों को तैनात किया गया, जो 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है.

खोज और बचाव कार्य जारी हैं, और फंसे हुए लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, और भारतीय सेना प्रभावित नागरिकों को हर मुमकिन सहायता देने करने के लिए काम कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हर मुमकिन कोशिश में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो जल्द पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी.”