The Duniyadari: सूरजपुर- जिले बिहारपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है और उसने इसकी शिकायत अपने शिक्षिका से की थी। इसी शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ।
बताया गया कि, तीन युवकों ने अलग-अलग समय ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना शिकायत से एक साल पहले घटित हुई थी। दुष्कर्म के इस वारदात में किसी महिला के भी शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
बहरहाल पूरे मामले की जाँच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के विशेष टीम का गठन किया है। जल्द ही सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।