इस फिल्म में काम करके छा गई थीं अनिल कपूर की बेटी सोनम

17

बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने बड़ा और खास नाम कमाया है. फिल्मी दुनिया में काम करते हुए उन्हें करीब 45 साल हो चुके हैं. इन 45 सालों में अभिनेता ने कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी राह पर चलते हुए उनकी बेटी सोनम कपूर ने भी बॉलीवुड की राह चुनी. वो भले ही लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपने करियर के पीक पर वो कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

सोनम कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस को कई बार गुलजार करने का काम किया है. सोनम की एक फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस पिक्चर ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी.

अपने करियर में सोनम कपूर ने सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ भी काम किया है. 59 साल के सलमान और 40 साल की सोनम ने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया था. फिल्म के साथ ही इसके गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये पिक्चर करीब 10 साल पहले रिलीज हुई थी.

सुपरहिट हुई थी फिल्म

प्रेम रतन धन पायो 12 नवंबर 2015 को सिनेमाघरों में दस्तक रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन किया था दिगग्ज डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने. फिल्म में सलमान और सोनम के साथ अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, अरमान कोहली, दीपक जोशी, संजय मिश्रा और समायरा राव जैसे कलाकार भी थे. 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने भारत में 210 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 405.85 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

सोनम ने 2023 में किया था कमबैक

सोनम ने साल 2018 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करके घर बसा लिया था. इसके बाद कपल ने साल 2022 में बेटे वायु का वेलकम किया था. सोनम कपूर शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थीं. हालांकि 2023 में उन्होंने फिल्म ‘ब्लाइंड’ से वापसी की थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी.