नशे में धुत ट्रेन टिकट एजेंट ने यात्रियों के साथ की बदसलूकी

43

The Duniyadari: बिलासपुर-  रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) पर ड्यूटी कर रहा एक टिकट एजेंट शराब के नशे में धुत होकर टिकट काटते समय यात्रियों से गाली-गलौज करने लगा।

घटना के दौरान रेलवे पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यात्रियों में नाराजगी और बढ़ गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी एटीवीएम टिकट एजेंट का नाम लोकेश कुमार है।

यात्रियों ने बताया कि वह टिकट लेने आए यात्रियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और टिकट लेने आए लोगों से उलझ रहा था। इस दौरान किसी यात्री ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है।