पति के अफेयर का पर्दाफाश: पत्नी का गुस्सा महिला पर निकला, FIR दर्ज

33

The Duniyadari: रायपुर- पति के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर एक महिला की पिटाई हो गई है। एक महिला ने दूसरी महिला के घर में घुसकर वारदात की है। मारपीट के बाद महिला के हाथ में चोटें आई हैं। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कुलेश्वरी निषाद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

जिसमें बताया कि सुंगेरा गांव की रहने वाली है। 15 अगस्त को अपने घर पर पति के साथ मौजूद थी। तभी रात साढ़े 9 बजे सोनबती निषाद नाम की महिला अपनी बेटी के साथ पहुंची। सोनबती ने आरोप लगाया कि उसके पति के साथ कुलेश्वरी का अवैध संबंध है।

फिर उसने मारपीट शुरू कर दी। गाली गलौज के बाद सोनबती ने मारपीट शुरू कर दी। फिर उसने डंडे से हमला कर दिया। जिससे कुलेश्वरी के हाथ में और उसके पति कमलेश के कलाई में चोंटे आई हैं। इस मामले में धरसींवा पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की जांच पड़ताल कर रही है।