तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ, राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहे मौजूद

40

रायपुर, 20 अगस्त 2025।

The Duniyadari छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल विस्तार के तहत तीन नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल रामेन डेका की उपस्थिति में राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे।

शपथ लेने वालों में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं। तीनों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन प्रारंभ किया।

शपथग्रहण कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और तीनों नवमंत्रियों के परिजन भी उपस्थित रहे। गुरु खुशवंत साहेब अपने पिता और पूरे परिवार के साथ समारोह में पहुंचे।

राज्य सरकार की ओर से तीनों मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज से विशेष वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। शपथ के तुरंत बाद तीनों को दिल्ली तलब किया गया है, जिससे उनके आगे मिलने वाले विभागों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।