जमीन दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी अरेस्ट

28

The Duniyadari: जगदलपुर में जमीन दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी दिलीप सांवरा को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने लालबाग निवासी हरिनंदन सिंह के साथ धोखाधड़ी की थी, जिसमें उसने जमीन का झूठा वादा कर पैसे ऐंठ लिए थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जबकि सह-आरोपी वैद्यनाथ ठाकुर फरार है और उसकी तलाश जारी है।

– *आरोपी:* दिलीप सांवरा उर्फ दिलीप कुमार नाग

– *पीड़ित:* हरिनंदन सिंह, लालबाग निवासी

– *ठगी की राशि:* 10 लाख रुपये

– *कार्रवाई:* आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, सह-आरोपी की तलाश जारी है.