The Duniyadari: बिलासपुर जिले में बुधवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में एक बस, एक ट्रक और एक कार शामिल थी।
– *कोटा थाना क्षेत्र:* कोटा-लोरमी रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी, जिसमें एक भाई भविष्य राज (19) की मौत हो गई और दूसरा भाई यश कुमार राज गंभीर रूप से घायल हो गया।
– *रतनपुर थाना क्षेत्र:* बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे-130 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार लक्ष्मी चंद्र देवांगन को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
– *कोनी थाना क्षेत्र:* सेंदरी स्थित नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार नंद कुमार कोशले (26) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।