कोरबा: स्वामी आत्मानंद स्कूल पसान में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 11 पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

27

The Duniyadari :छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार और शासकीय नौकरियों के अवसर प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोरबा जिले के पसान स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय ने जानकारी दी है कि विद्यालय में रिक्त 11 पदों पर अतिथि/मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करें, ताकि जल्द से जल्द पदस्थापना की जा सके।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक अभाव के चलते हाल ही में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पसान क्षेत्र में चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

अब प्रशासन द्वारा तेजी से की जा रही इस पहल से छात्रों की शिक्षा में आ रही बाधा जल्द ही दूर होने की उम्मीद है।