कोरबा जिले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,045 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया

19

The Duniyadari: कोरबा जिले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,045 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। इस शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

नष्ट की गई शराब में 1048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देशी शराब और 421 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की उपस्थिति में की गई और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संपन्न हुई।

*नष्ट की गई शराब के विवरण:*

– *महुआ शराब:* 1048.91 लीटर

– *देशी शराब:* 334.76 लीटर

– *अंग्रेजी शराब:* 421 लीटर

– *बियर:* 13

*कार्रवाई के महत्वपूर्ण पहलू:*

– *पारदर्शिता:* पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई

– *पर्यावरण संरक्षण:* छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर नष्टीकरण किया गया

– *कानूनी प्रक्रिया:* न्यायालय से निराकृत 222 प्रकरणों में जप्त शराब का नष्टीकरण

इस कार्रवाई से थानों में वर्षों से संग्रहित अनुपयोगी जप्त मदिरा के व्यवस्थित निपटान में सहायता मिली है और इससे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनता है। जिला पुलिस द्वारा थानों को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं उत्तरदायी बनाए रखने की दिशा में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से की जाती रहेगी I