The Duniyadari :सरगुजा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर ग्राम जजगा के पास एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी विजेंद्र पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक 22 अगस्त को किसी कार्यवश लखनपुर आए थे और देर रात अपनी बाइक (क्रमांक CG 15 DB 2894) से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जजगा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की मदद से दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों युवक बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं। लखनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग नागरिकों से ट्रैफिक नियमों के पालन और हेलमेट के उपयोग की अपील कर रहा है।