भीषण सड़क हादसा: बाइक और स्कूटी की टक्कर से एक मौत और 3 घायल….

12

The Duniyadari: जांजगीर- जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

वहीं पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा जांजगीर जिले के कोसला-भदरा मार्ग हुआ। यहां एक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई।

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।