The Duniyadari: रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ड्रग्स और नशीली गोलियों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गंज पुलिस ने चार युवकों को 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। वहीं, पुरानी बस्ती पुलिस ने एक युवती को 80 नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार आरोपियों के विवरण:*
– *चार युवक:* हर्ष आहूजा, अनिल आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनेरिया को देवेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एमडीएमए ड्रग और 85,300 रुपये नकद बरामद हुए।
– *युवती:* रिया साहू को महाराजबंद तालाब के पास से 80 नशीली टैबलेट नाइट्रोजेपाम 10 के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस कार्रवाई:*
– पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
– पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और ड्रग्स के स्रोत और आगे के वितरण नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।