The Duniyadari: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना रविवार की देर रात एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास बने उबर टैक्सी काउंटर के समीप हुई। सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बम डिस्पोजल टीम की मदद से बैग की जांच की। फिलहाल एयरपोर्ट के अन्य परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है I
*घटना की जानकारी:*
– *स्थान:* रायपुर एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास उबर टैक्सी काउंटर
– *समय:* रविवार की देर रात
– *कार्रवाई:* सीआईएसएफ और बम डिस्पोजल टीम द्वारा बैग की जांच
– *परिणाम:* एयरपोर्ट के परिचालन पर कोई असर नहीं, यात्रियों को कोई असुविधा नहीं
*मामले की जांच:*
– सीआईएसएफ और बम डिस्पोजल टीम मामले की जांच कर रही है
– बैग के मालिक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं I