दर्दनाक घटना: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, हाथ पर लिखे नाम से हो रही शिनाख्त

42

The Duniyadari: बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सूअरबोड़ के पास हुई।

*घटना की जानकारी:*

– युवक ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी, जिससे वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया।

– घटना में युवक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

– पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

*युवक की पहचान:*

– युवक के हाथ पर “पालेश सलामें” नाम गुदा हुआ मिला है, जिसे पुलिस ने अहम सुराग माना है।

– पुलिस आसपास के गांवों में युवक की तस्वीर और हाथ पर लिखे नाम की जानकारी भेज रही है, ताकि परिजनों तक सूचना पहुंच सके।

*पुलिस जांच:*

– पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

– आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि युवक की पहचान और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके I