KORBA: बाइक सवार युवकों ने ऑटो चालक के घर में किया हंगामा

49

The Duniyadari: कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक ऑटो चालक के घर में घुसकर मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद बाइ,क सवार युवकों ने ऑटो चालक की पिटाई की और बाद में उसके घर में घुसकर हंगामा किया। इस दौरान युवकों ने ऑटो चालक की पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की।

*घटना के मुख्य बिंदु:*

– ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

– ऑटो चालक जान बचाकर अपने घर भाग गया, लेकिन बाइक सवार युवक उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए और फिर से हंगामा खड़ा कर दिया।

– युवकों ने घर पहुंचते ही गाली-गलौज करने लगे और रुपए की मांग करते हुए ऑटो चालक को फिर से मारने लगे।

*पुलिस की कार्रवाई:*

– मानिकपुर चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

– पुलिस ने धारा मारपीट, गाली-गलौज और घर में घुसकर हंगामा करने के आरोप में जांच शुरू की है।

– पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी I