गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अगले दिन चोरी की वारदात सामने आई:चोरों ने मंदिर की दानपेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चुरा ली

31

The Duniyadari: जांजगीर के चांपा स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अगले दिन चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने मंदिर परिसर में घुसने के लिए साजिश रची और दानपेटी को तोड़कर नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है.

– *चोरी की वारदात*: गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन देर रात चोरों ने मंदिर की दानपेटी को निशाना बनाया और उसमें रखी नकदी चुरा ली।

– *सीसीटीवी फुटेज*: मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

– *पुलिस जांच*: पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।

– *सुनियोजित चोरी*: पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित चोरी है, क्योंकि चोरों ने पहले मंदिर की रेकी की थी और फिर वारदात को अंजाम दिया।