सब्जी में छिपकली गिरने से फूड पॉइजनिंग के शिकार,परिवार के पांच लोग बुरी तरह बीमार

141

The Duniyadari: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सब्जी में छिपकली गिरने से हुए फूड पॉइजनिंग के कारण एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह बीमार हो गए। यह घटना अहमदपुर तहसील के खंडाली गांव की है, जहां जिजाबाई जाधव (75), अनीता जाधव (40), पायल राठौड़ (20), काजल जाधव (17) और ओम जाधव (16) खाना खा रहे थे। जब उन्होंने सब्जी में मरी हुई छिपकली देखी, तो उन्होंने बचा हुआ खाना फेंक दिया, लेकिन तब तक वे आधा खाना खा चुके थे। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

*घटना के बाद की कार्रवाई*

– अहमदपुर के सरकारी अस्पताल में सभी पांचों सदस्यों को भर्ती कराया गया और तुरंत इलाज शुरू किया गया।

– स्वास्थ्य अधिकारी जयप्रकाश केन्द्रे ने बताया कि मरीजों की हालत स्थिर है और सुधार दिख रहा है।

– अस्पताल में मरीजों को उचित इलाज और देखभाल प्रदान की जा रही है।