सड़क किनारे लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

49

The Duniyadari : बालोद: सड़क किनारे झाड़ियों में मिली अज्ञात लाश, इलाके में सनसनी

बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के नारागांव में आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक अज्ञात शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, सांकरा–नारागांव मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में भालू की गतिविधियां देखी गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि भालू के हमले से ही इस व्यक्ति की मौत हुई होगी।

हालांकि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मौत का असली कारण क्या है, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल गुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।