The Duniyadari: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर 2025 को जगदलपुर में किया है। परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों में शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा, शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर और अन्य शामिल हैं।
*परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:*
– *परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय*: परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा।
– *प्रवेश पत्र और पहचान पत्र*: प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
– *कपड़े और सामग्री*: परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े और पैरों में चप्पल पहनकर आना होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, मोबाइल आदि की अनुमति नहीं है।
– *फोटो*: प्रवेश पत्र में फोटो नहीं आने पर वर्तमान के 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
*परीक्षा संचालन के लिए जिम्मेदार अधिकारी:*
– *नोडल अधिकारी*: डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदनी साहू (+91-7898632929)
– *समन्वयक*: प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव (+91-9827491253)
– *सहायक समन्वयक*: डॉ. अजय सिंह ठाकुर (+91-7000974126) ¹