The Duniyadari: धमतरी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में “अभियान निश्चय” चलाकर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत 43 स्थानों पर दबिश दी गई और 20 टीमों ने गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की।
*कार्रवाई के मुख्य बिंदु:*
– *एनडीपीएस एक्ट*: 10 प्रकरण दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 4 किलो 240 ग्राम गांजा और 13.06 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
– *आबकारी एक्ट*: 3 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 9.760 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
– *प्रतिबंधक कार्यवाही*: धारा 170 बीएनएसएस के तहत 25 प्रकरण और धारा 126-135 बीएनएसएस के तहत 25 प्रकरण दर्ज किए गए।
– *आर्म्स एक्ट*: 1 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
– *अन्य कार्यवाही*: 2 गिरफ्तारी वारंटी और 2 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए गए ।




























