भाजपा नेताओं के संरक्षण में रेत माफिया सक्रिय : मंडावी

30

The Duniyadari :भाजपा सरकार के संरक्षण में जिले की रेत लूटी जा रही है : विधायक मंडावी”

बीजापुर। जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर अब राजनीतिक जंग तेज हो गई है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिले की खदानों से रेत की खुली लूट भाजपा नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है, जबकि आम जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

28 लाख का जुर्माना, वसूली शून्य

मंडावी ने बताया कि भोपालपटनम क्षेत्र के रेत ठेकेदार एवं कथित भाजपा नेता गौतम राव पर 28 लाख का जुर्माना लगाया गया था। यह कार्रवाई अवैध भंडारण और परिवहन को लेकर हुई थी। लेकिन न तो अब तक राशि वसूली गई और न ही जब्त रेत की नीलामी की गई। इसके बावजूद रोजाना ट्रकों के माध्यम से रेत तेलंगाना और महाराष्ट्र भेजी जा रही है।

ठेके एक ही ठेकेदार के पास

कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाया कि जिले की अधिकांश खदानों का ठेका एक ही व्यक्ति को कैसे दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार के संरक्षण और राजनीतिक दबाव का परिणाम है।

स्थानीयों को रेत की भारी कमी

मंडावी ने कहा कि जिले से बड़े पैमाने पर रेत बाहर जा रही है, जबकि बीजापुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए रेत की किल्लत है। गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं में भी रेत की महंगाई से जूझ रहे हैं।

गरीब पर कार्रवाई, माफिया पर मेहरबानी

खनिज विभाग पर सवाल उठाते हुए मंडावी ने कहा कि यदि कोई ग्रामीण अपने घर के लिए एक ट्रैक्टर रेत लाता है तो उस पर जुर्माना ठोक दिया जाता है। वहीं, ट्रकों से हो रहे बड़े पैमाने पर अवैध परिवहन को अधिकारी वैध बताकर नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रॉयल्टी बुक का गलत इस्तेमाल हो रहा है और पुलिस-आरटीओ की मिलीभगत से रेत माफिया निर्बाध कारोबार कर रहे हैं।

उच्च स्तरीय जांच और आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क से विधानसभा तक यह मुद्दा उठाया जाएगा।

ग्राम सभाओं को रेत देने की मांग

मंडावी ने मांग की कि जब्त की गई रेत की नीलामी न कर स्थानीय ग्राम सभाओं को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसका उपयोग विकास कार्यों में हो सके।

कांग्रेस का भाजपा और प्रशासन पर निशाना

प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिले की रेत भाजपा नेताओं के संरक्षण में लूटी जा रही है और अधिकारी इस पर आंख मूंदे बैठे हैं। यह न केवल रॉयल्टी की चोरी है बल्कि जिले के विकास कार्यों में भी बाधा है।

प्रेस वार्ता में विधायक मंडावी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बेनहुर रावतिया सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।