CG NEWS: विदेश दौरे से लौटे CM साय का एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से स्वागत, समर्थकों में जश्न का माहौल

33

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया की विदेश यात्रा पूर्ण कर शनिवार को रायपुर लौटे। उनके स्वागत में प्रदेशवासियों, व्यापारिक संगठनों और उद्योगपतियों ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

*विदेश यात्रा की उपलब्धियां:*

– *वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पवेलियन*: ओसाका, जापान में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ पवेलियन में 22 हजार से अधिक दर्शकों ने भाग लिया और प्रदेश की संस्कृति, उद्योग और पर्यटन की अनूठी झलक देखी।

– *निवेश प्रस्ताव*: जापानी कंपनी सरताज फूड्स ने छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और किसानों को लाभ मिलेगा।

– *वैश्विक साझेदारी*: छत्तीसगढ़ सरकार ने ATCA और ICCK के साथ साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे राज्य में B2B साझेदारी और नॉलेज पार्टनरशिप को बढ़ावा मिलेगा।

*नई औद्योगिक नीति के लाभ:*

– *ऊर्जा आत्मनिर्भरता*: नई औद्योगिक नीति से ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

– *युवाओं की स्किलिंग*: युवाओं को स्किलिंग और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

– *आधुनिक तकनीक का उपयोग*: आधुनिक तकनीक का उपयोग करके उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा .