The Duniyadari: बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा गांव में एक पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुजारी की मां ने रविवार सुबह मंदिर पहुंचकर बेटे का शव खून से लथपथ पाया। पुलिस को शक है कि हत्या चोरी करने के लिए की गई होगी, क्योंकि पुजारी के दोनों मोबाइल फोन गायब हैं।
*हत्या की जानकारी:*
– पुजारी का नाम जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) था।
– वह परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर में पुजारी थे।
– वह मंदिर में ही रहते थे और रोजाना की तरह शनिवार रात भी मंदिर में ही सोए थे।
– रविवार सुबह पुजारी की मां बेटे को चाय देने मंदिर पहुंची, तो उन्होंने बेटे का शव खून से लथपथ पाया।
*पुलिस जांच:*
– पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
– पुलिस को शक है कि हत्या में शामिल आरोपी गांव से बाहर का हो सकता है।
– पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है, जिसे आरोपी मौके पर छोड़कर भाग निकले।
– पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है ।