दर्दनाक हादसा: बर्थडे मनाने निकले युवक-युवती की सड़क हादसे में मौत…

21

The Duniyadari: बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव के पास हुआ, जब एक बाइक सवार तेज रफ्तार में पुल के पास दीवार से टकरा गया।

हादसे की जानकारी:

– *बाइक सवार:* युवती समेत तीन लोग बाइक पर सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे।

– *हादसे का कारण:* तेज रफ्तार और पुल पर नियंत्रण खोना।

– *हादसे की भयावहता:* बाइक दो टुकड़ों में बंट गई और 20 से 25 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे बाइक सवार तीनों लोग भी घसीटते चले गए।

– *मृतकों की पहचान:* देवराज दास और बिंदु बघेल की मौत हो गई।

– *घायल:* एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस की कार्रवाई:

– *शवों की बरामदगी:* पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

– *आगे की कार्रवाई:* मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।