The Duniyadari: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के कुख्यात माओवादी कमांडर संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और माओवादी एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी
– *संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम*: छत्तीसगढ़ के बीजापुर का निवासी, पिछले दस वर्षों से झारखंड में सक्रिय, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगातार आईईडी का इस्तेमाल करता रहा।
– *शिवा बोदरा उर्फ शिबु*: कुचाई (जिला- सरायकेला) का निवासी, दो माह पूर्व ओडिशा के राउरकेला जिले में हुए विस्फोटक लूटकांड में भी शामिल था।
बरामद सामग्री
गिरफ्तारी के दौरान नक्सलियों के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई ¹:
– एक पिस्टल
– 11 जिंदा कारतूस
– दो मैगजीन
– दो वॉकी-टॉकी
– डेटोनेटर
– आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान
नक्सल संगठन के भीतर शोषण का खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों नक्सलियों ने संगठन के भीतर हो रहे महिला सदस्यों के शोषण का चौंकाने वाला खुलासा किया। केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश महिला दस्ते की सदस्यों का शारीरिक शोषण करता है और कई महिला नक्सलियों का जबरन गर्भपात भी करवा चुका है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि संदीप और शिवा दोनों लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बने हुए थे। इनकी गिरफ्तारी से निश्चित ही सारंडा और आसपास के इलाकों में नक्सल गतिविधियों को करारा झटका लगेगा ।