The Duniyadari: बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को बहुत ही संजीदगी से लिया जा रहा है। तहसील सिमगा के पटवारी सौरभ अग्रवाल को अनेक निर्देशों के बावजूद इस कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस और जवाब की मांग
एसडीएम सिमगा द्वारा पटवारी सौरभ अग्रवाल को तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को समय पर और सटीक रूप से पूरा करने के लिए की जा रही है।
डिजिटल क्रॉप सर्वे का उद्देश्य
डिजिटल क्रॉप सर्वे का मुख्य उद्देश्य किसानों की वास्तविक फसल स्थिति का आकलन कर उन्हें राज्य और केंद्र शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना है। इससे खेती को नई तकनीक से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा ¹।
जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति
बलौदाबाजार जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें पटवारी सहित अन्य राजस्व अधिकारी खेतों में जाकर सर्वे का कार्य पूर्ण करेंगे। इससे फसल का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सकेगा और जमीन की परिसम्पत्ति की सही जानकारी प्राप्त होगी ।