महतारी वंदन योजना: हितग्राहियों के लिए घर-घर सर्वे का निर्देश

49

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों का घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया है। इस सर्वे के दौरान अधूरे दस्तावेज, निर्धारित पते पर गैरमौजूदगी और मृत्यु की स्थिति में नए सिरे से रिपोर्ट मंगाई जाएगी।

सचिव के निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ को नियमित रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करना होगा।

योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

सचिव ने रायपुर जिले में आंगनबाड़ी सेवाओं, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, टेक होम राशन वितरण समेत पोषण अभियान की गतिविधियों का ब्यौरा लिया। उन्होंने किसी भी स्तर की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

टेक होम राशन वितरण पर विशेष ध्यान

सचिव ने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों गर्भवती एवं धात्री माताओं और कुपोषित बच्चों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण टेक होम राशन उपलब्ध कराना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। राशन वितरण और एंट्री में कोई गड़बड़ी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।