पुलिस की कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराने वाले आरोपियों को मिली सजा

40

The Duniyadari: दुर्ग पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराने वाले दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पहला मामला: भिलाई नगर थाना क्षेत्र

– आरोपी विक्रम उर्फ विक्की को सिविक सेंटर स्थित शराब भट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया।

– उसने खुलेआम चाकू लहराकर दहशत फैला रखी थी।

– पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू बरामद किया।

– उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 463/2025 दर्ज किया गया है और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

दूसरा मामला: नेवई थाना क्षेत्र

– आरोपी केवल दास मानिकपुरी उर्फ भोला को नेवई बैकुंठ धाम के पास स्थित नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया।

– उसने खुलेआम धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा रहा था।

– पुलिस ने उसके कब्जे से धारदार लोहे का चापड़ जब्त किया।

– दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ¹.