SP ऑफिस में भिड़ीं 2 महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए चप्पल और थप्पड़

41

The Duniyadari: जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब एसपी ऑफिस कुछ देर के लिए जंग का मैदान बन गया.

पहली पत्नी को बिना तलाक दिए पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली. इस बात का पता चलते ही पहली पत्नी भड़क गई. अपने बेटे संग शिकायत लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंच गई. यहां पति और उसकी दूसरी पत्नी का सामना होते ही माहौल गरमा गया और फिर शुरू हुआ हंगामा.

देखते ही देखते दोनों पत्नियों के बीच बाल पकड़कर खींचातानी शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. दोनों महिलाएं चप्पल और पानी की बोतल फेंक-फेंककर एक-दूसरे पर हमला करने लगीं.

दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गाली-गलौज का दौर चलता रहा. पुलिसकर्मियों ने कई बार बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं.

दरअसल, रांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक सोनकर नाम के युवक ने पहली पत्नी प्रीति वंशकार को छोड़े बिना दूसरी शादी कर ली. वहीं पहली पत्नी प्रीति वंशकार का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है. प्रीति का कहना है कि उसने अपने पति के कहने पर नसबंदी ऑपरेशन करवा लिया था, लेकिन इसके बावजूद पति ने उसे छोड़कर दूसरी महिला से विवाह कर लिया. प्रीति और अभिषेक के दो बच्चे भी थे, जिनमें से एक बेटी की हाल ही में मौत हो चुकी है. ऐसे हालात में पति का दूसरी शादी कर लेना उसके लिए बहुत बड़ा आघात है.

दूसरी पत्नी ने कहा- पति को नहीं छोड़ेगी

इधर, दूसरी पत्नी का दावा है कि वह कानूनी रूप से अभिषेक की पत्नी है और उसे किसी भी हाल में छोड़ने वाली नहीं है. दोनों महिलाएं एसपी ऑफिस के सामने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहीं और अभिषेक भी चुपचाप खड़ा तमाशा देखता रहा. काफी देर तक हंगामा जारी रहने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अभिषेक और उसकी दोनों पत्नियों को हिरासत में लिया और सिविल लाइन्स थाना ले जाया गया. यहां पुलिस ने तीनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नही निकला. वहीं पूरे मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर भगत सिंह गौठरिया ने बताया कि पहली पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. यदि अभिषेक ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दोनों महिलाओं को समझाया जा रहा है कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं. इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया, बल्कि वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया. फिलहाल जबलपुर का यह हाईवोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है.