दर्दनाक हादसा: गले में चना अटकने से 16 माह के मासूम की मौत

31

The Duniyadari: बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 16 माह के मासूम शिवांश पोर्ते की गले में चना अटकने से मौत हो गई। शिवांश अपने माता-पिता के साथ रतनपुर के खाल्हेपारा स्थित संजय जायसवाल के फॉर्म हाउस में रहता था।

घटना के विवरण

मंगलवार को शिवांश घर में खेल रहा था, जब उसने घर पर रखे एक चने को मुंह में डाला और खेलते समय निगल गया। चना उसके गले में अटक गया और सांस नली में फंस गया, जिससे उसकी सांसें थमने लगीं। बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और उसकी हालत देखकर घबराए परिजन उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

अस्पताल में मौत

हालांकि, जब तक डॉक्टर चने को गले से निकाल पाते, शिवांश की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।