पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्रवाई: प्राचार्य और दो व्याख्याताओं पर गिरी गाज….

24

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ शासन ने धमतरी स्थित भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बड़ी कार्रवाई की है। प्राचार्य गेलुस राम साहू और दो व्याख्याताओं, संदीप सिंह और हर्षल मोहिते को नवा रायपुर मुख्यालय में संलग्न कर दिया गया है। यह कदम उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों और जांच प्रतिवेदन के आधार पर उठाया गया है।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, धमतरी पॉलीटेक्निक कॉलेज के इन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतें दर्ज की गई थीं। जांच में गंभीर अनियमितताओं और प्रशासनिक लापरवाही की बात सामने आई है। शासन का मानना है कि इन शिकायतों को गंभीरता से लेना और दोषियों पर कार्रवाई करना आवश्यक है।

आगे की कार्रवाई

आगे की कार्रवाई जांच प्रतिवेदन की अंतिम रिपोर्ट और संबंधित विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही पर निर्भर करेगी। यदि आरोप गंभीर साबित होते हैं, तो बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई भी संभव है। शासन ने स्पष्ट किया है कि यह संलग्निकरण अस्थायी व्यवस्था है और जांच पूरी होने तक कॉलेज की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए किया गया है।