The Duniyadari: जांजगीर-चांपा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के व्याख्याता सुरेश कुमार साहू ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या हैं आरोप?
– सुरेश कुमार साहू का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू पिछले तीन साल से उन्हें कार्यस्थल पर प्रताड़ित कर रहे हैं।
– इससे उनके पारिवारिक जीवन में भी कलह बढ़ गई है।
– उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी प्राचार्य ने उनकी सीआर खराब की और प्रमोशन से वंचित करने की कोशिश की।
– दो बार जांच के बाद भी प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाने का आदेश जारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
क्या है मांग?
– सुरेश कुमार साहू ने कहा कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके पास जीवन समाप्त करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा।
– उन्होंने रायपुर स्थित उच्च कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि वे प्रभारी प्राचार्य को संरक्षण दे रहे हैं।
– इस मामले की शिकायत वे कलेक्टर, एसपी और यहां तक कि मुख्यमंत्री तक कर चुके हैं.




























