The Duniyadari: अंबिकापुर- गर्म पानी से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हुए बैकुण्ठपुर के ग्राम तोलगा निवासी ठेकेदार रघुवंशी पिता बिरा राम 47 वर्ष ने मेडिकल कालेज चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि रघुवंशी चरचा कालरी में रहकर ठेकेदारी का काम करता था।
दो सितंबर को तड़के रघुवंशी सिगड़ी में रखा गर्म पानी नहाने के लिए उतार रहा था तभी उसे चक्कर आ गया और गर्म पानी उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।




























