ब्रेकिंग: कोरबा में दर्दनाक हादसा: गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से चार युवकों की मौत

38

The Duniyadari: कोरबा जिले में गणेश विसर्जन के पर्व पर एक बड़ा हादसा हो गया। पुलिस लाइन के तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान चार लड़के डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम की है जब पुलिस लाइन में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए कुछ युवक तालाब पर गए थे। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान अचानक चार लड़के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

*घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू*

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और चारों लड़कों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया, उनकी साँसें थम चुकी थीं।

*पुलिस लाइन में मातम*

इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही पूरे पुलिस लाइन में मातम छा गया। पुलिस महकमा भी इस घटना से झकझोर कर रह गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरबा में गणेश विसर्जन के दौरान हादसे हो चुके हैं .