कोरबा : पुलिस विभाग शोक में, 27 वर्षीय आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत

22

The Duniyadari : कोरबा। जिले के पुलिस महकमे में लगातार हो रही असामयिक मौतों ने पूरे पुलिस परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। रविवार देर रात एक और जवान आरक्षक की जिंदगी अचानक थम गई। एमटी शाखा में तैनात 27 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र लहरे की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र को अचानक सीने में तेज दर्द उठा। परिजन और सहयोगी तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही विभागीय अधिकारियों और पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई।

सुरेंद्र लहरे डीएसपी प्रतिभा मरकाम के ड्राइवर के रूप में भी सेवाएं दे रहे थे। बालको सेक्टर-3 निवासी सुरेंद्र का स्वभाव मिलनसार और सौम्य था, जिस कारण वे अपने साथियों और पड़ोसियों में काफी लोकप्रिय थे। कुछ वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी और उनके परिवार में अब आठ माह का बच्चा भी है।

विभागीय अधिकारियों ने शोकग्रस्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग और सहायता का भरोसा दिलाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस लाइन परिसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस परिवार को गहरी वेदना और चिंता में डाल दिया है।