The Duniyadari: छात्रावास के सुचारू संचालन के लिए कॉलेज प्रबंधन को दी गई शुभकामनाएँ
दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को मिलेगा बड़ा लाभ – मंत्री श्री देवांगन
आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े परिवार की छात्राओं को डीएमएफ से प्रवेश शुल्क में सहायता दी जाएगी – कलेक्टर श्री वसंत
पीवीटीजी वर्ग की महिलाओं को कन्या छात्रावासों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए
पीजी कॉलेज में 100 व 50 सीटर तथा मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में 100 सीटर छात्रावास का औपचारिक शुभारंभ किया गया
छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण की पहल हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया
रायपुर, 7 सितंबर 2025। शासकीय इंजीनियर विश्वेशरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर, कोरबा में कल वाणिज्य, उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में कन्या छात्रावास का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मंत्री श्री देवांगन ने शासकीय ई.वी.पी.जी. कॉलेज के 100 व 50 सीटर तथा शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के 100 सीटर कन्या छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते हुए रिबन काटकर छात्रावास संचालन प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन एवं छात्राओं को बधाई देते हुए छात्रावास के सुचारू संचालन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन ने जिला प्रशासन की पहल की सराहना की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएमएफ राशि का उपयोग जिले में आवश्यक कार्यों में किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, स्कूलों, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण तथा छात्राओं के लिए पौष्टिक नाश्ता, पीवीटीजी वर्ग के युवाओं को रोजगार और मेधावी छात्रों को निःशुल्क नीट व जेईई की तैयारी जैसे कार्यों का उल्लेख किया।
मंत्री श्री देवांगन ने छात्रावास से मिलने वाले लाभ बताते हुए कहा कि दूर दराज से आने वाली छात्राओं को समय और धन की बचत होगी, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास का संचालन रियायती दर पर किया जाएगा और आर्थिक रूप से असमर्थ छात्राओं को डीएमएफ से मदद दी जाएगी। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर अध्ययन करने और कहा कि बेटियाँ समाज की आधारशिला हैं। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने छात्रावास संचालन के लिए जिला प्रशासन की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और इसे उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि इस सत्र से छात्रावास का संचालन प्रारंभ हो, जिससे छात्राओं को लाभ मिलेगा। आवश्यक व्यवस्थाएँ, जैसे लाइट आदि सुनिश्चित की जाएंगी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों ने कोरबा व कटघोरा के महाविद्यालयों के कन्या छात्रावासों में पहाड़ी कोरवा वर्ग की महिलाओं—सुमित्रा बाई, सरोजनी कुमारी, सामायन कुमारी, फगनी, कुसुम और किरण—को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मंत्री ने उन्हें कार्य के प्रति समर्पित होकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। पीवीटीजी वर्ग की महिलाओं ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासन का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री श्रीकांत कसेर, प्राचार्य पीजी कॉलेज डॉ. शिखा शर्मा, प्राचार्य मिनीमाता कॉलेज श्री राजेन्द्र सिंह, डॉ. राजीव सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, जनभागीदारी सदस्य, प्राध्यापक और छात्राएँ उपस्थित थीं।
जिला प्रशासन द्वारा छात्रावास संचालन हेतु लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। इसमें शासकीय ई.वी.पी.जी. कॉलेज के 100 सीटर छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु 31.40 लाख और संचालन हेतु 57 लाख रुपये, 50 सीटर छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु 38.13 लाख और संचालन हेतु 41 लाख रुपये तथा शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के 100 सीटर छात्रावास के जीर्णोद्धार हेतु 58.30 लाख और संचालन हेतु 57 लाख रुपये शामिल हैं।
यह पहल छात्राओं के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और दूरस्थ क्षेत्रों की छात्राओं को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—