आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

16

The Duniyadari : अंबिकापुर। जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बतौली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांवों में मातम पसर गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा टीरंग गांव में हुआ, जहां एक ग्रामीण अपने बैल चराने के लिए खेत की ओर गया था। तभी अचानक मौसम बदलने के साथ तेज़ गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गया। वहीं दूसरी घटना शिवपुर गांव में घटी, जहां खेत का काम कर रहे एक व्यक्ति की भी आकाशीय बिजली से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

इस हादसे के बाद दोनों गांवों में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से पूरा गांव स्तब्ध है। वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को आपदा राहत नियमों के तहत सहायता राशि प्रदान करने की तैयारी की जा रही है।