चाकूबाजी बढ़ने पर ABVP छात्रों का कड़ा विरोध, एसपी कार्यालय पर धरना

20

The Duniyadari : बिलासपुर। शहर में चाकूबाजी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र और पदाधिकारी बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए उन्होंने एसपी ऑफिस का घेराव किया।

प्रदर्शन के बीच छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलने की मांग करने लगा। लेकिन छात्रों की जिद पर जब एसएसपी रजनेश सिंह बाहर आए, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। गुस्से में आए एसएसपी ने छात्रों को अपशब्द कहे, जिस पर छात्र नेता भी भड़क उठे।

विवाद बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने छात्रों का मोबाइल फोन छीन लिया, जिसके चलते माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इसके विरोध में छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि बाद में मोबाइल लौटा दिया गया। इसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने पेड़ पर ज्ञापन चस्पा कर अपना विरोध दर्ज कराया और वापस लौट गए।

पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सामने आ गया है, जिसके चलते यह मामला और गरमा गया है।