भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे की फर्म से 58 लाख ट्रांसफर, बैंक ने लौटाई रकम

18

The Duniyadari : रायपुर। फेडरल बैंक की विवेकानंद आश्रम शाखा में बड़ा वित्तीय घोटाला उजागर हुआ है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे और बिल्डर नितिन अग्रवाल की फर्म क्राउन विला एंड डेवलपर्स के खाते से 58 लाख रुपये से अधिक की राशि बिना अनुमति और सूचना के ट्रांसफर कर दी गई।

नितिन अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले उनके खाते से तीन अलग-अलग किस्तों में कुल 58,05,000 रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। लेन-देन का मैसेज आने के बाद जब उन्होंने बैंक शाखा में जाकर जानकारी ली तो कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आज़ाद चौक थाना पुलिस ने बैंक अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि खाता नंबरों और लेन-देन की जांच की जा रही है तथा बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी।

उधर, फेडरल बैंक प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए नितिन अग्रवाल की फर्म को पूरी राशि लौटा दी है। बैंक का कहना है कि इस प्रकरण में आंतरिक स्तर पर भी जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह घटना सामने आने के बाद व्यापारी जगत और ग्राहकों में बैंकिंग सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि जब बैंक खातों की सुरक्षा की गारंटी देता है, तो इतनी बड़ी राशि कैसे बिना खाता धारक की जानकारी के स्थानांतरित हो गई।